- Advertisement -
कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के नए भवन की दूसरी मंजिल में एक मृत नवजात मिला है।नवजात को कंबल में लपेट कर कुर्सी पर रखा हुआ था। अस्पताल के सफाई कर्मी जब सुबह सफाई कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुर्सी पर एक कंबल रखा हुआ है। जब उसे खोल कर देखा तो उसमें नवजात का शव लपेटा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने अस्पताल के सुरक्षा गार्डों को दी और बाद में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस फोन को किया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लिया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अस्पताल में शव बच्ची का है। इसे यहां कौन छोड़ गया इसकी छानबीन करने में पुलिस जुट गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जाएगी जिससे मामला स्पष्ट हो जाएगा।
- Advertisement -