- Advertisement -
ऊना। हरोली क्षेत्र के गांव खड्ड में क्षत-विक्षत हालत में एक वृद्ध का शव मिला है। मृतक की पहचान जोगिंद्रपाल पुत्र बाबरिया निवासी खड्ड के रूप में हुई है। शहतूत फार्म के नजदीक मिले शव की सूचना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया। जोगिंद्रपाल पिछले करीब एक सप्ताह से लापता था। जानकारी के अनुसार गांव खड्ड के वार्ड 8 का जोगिंद्रपाल 5 नवंबर से लापता था। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी पंडोगा में दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि जोगिंद्रपाल घर से बिना किसी को बताए कहीं चला गया। कई स्थानों पर ढूंढने की कोशिशें की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वृद्ध की तलाश शुरू की।
गुरुवार सुबह गांव के एक शख्श ने जोगिंद्र के बेटे को सूचित किया कि शहतूत फार्म के नजदीक किसी का शव क्षत विक्षप्त हालत में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पाते ही जोगिंद्रपाल के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं, इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व गुमशुदा के परिजनों ने शव की पहचान कर ली। शव की पहचान आस-पास बिखरे पड़े कपड़ो व जूतों से की गई। बताया जा रहा है कि शव को जंगली जानवरों के द्वारा नोचा गया, जिस कारण मृतक की बॉडी बिखरी हुई थी। शव के हिस्सों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी हरोली गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -