-
Advertisement
पौंग झील में नहाने उतरे दो लोगों में एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
पंकज नरयाल, धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला की प्रसिद्ध पौंग झील में लापता (Missing) हुए दो युवकों में से एक का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम (NDRF Team) ने इस शव को बरामद किया। हरिपुर पुलिस थाना के तहत नंदपुर भटोली स्थित पौंग झील में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार सुबह पुलिस को तलाश के कुछ ही घंटों बाद एक युवक का शव बरामद हो गया। आज मिले मृतक व्यक्ति की पहचान रणजीत सिंह पुत्र निक्का राम निवासी नंदपुर भटोली के रूप में हुई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरे लापता व्यक्ति भियाली के राजकुमार (45) उर्फ पारी पुत्र चंचल सिंह की तलाश अभी जारी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पौंग बांध में दो लोगों के डूबने की आशंका, गोताखोर कर रहे तलाश
बताया जा रहा है कि भियाली का राजकुमार और नंदपुर भटोली का रंजीत सिंह बुधवार देर शाम पौंग झील (Pong Lake) की तरफ गए थे। यहां वह नहाने के लिए नदी में उतर गए। इसी बीच किसी ने उन्हें नदी में उतरते हुए देख लिया। लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो उनके डूबने की आशंका जागी और मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी गई। जिसके बाद पुलिस थाना हरिपुर को घटना बारे बताया गया। सूचना मिलते ही एसएचओ नाजर सिंह के नेतृत्व में टीम झील किनारे पहुंची और लापता युवकों की तलाश शुरू की। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। गुरुवार शाम तक लापता युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। लेकिन आज सुबह तलाश शुरू करते ही एक युवक का शव बरामद हो गया है। पुलिस को झील के किनारे पर इन दोनों लापता युवकों के कपड़े, गले की चैन भी मिले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…