- Advertisement -
पांवटा साहिब। यमुना नदी के किनारे हनुमान मंदिर परिसर में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त मानपुर देवड़ा निवासी कालूराम (50) पुत्र तेजराम के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी है। हालांकि, अभी अधेड़ की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मौत के असली कारणों का पता शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
- Advertisement -