-
Advertisement
हिमाचल: परिवार सहित ससुराल शादी में आए व्यक्ति की खड्ड में मिली लाश
जयसिंहपुर/धर्मपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में आए व्यक्ति की खड्ड में लाश (Dead Body) मिली है। मामला पुलिस थाना लंबागांव के तहत जयसिंहपुर उपमंडल के गांव कंगैहन से सामने आया है। यहां स्कूल (School) के सामने डंगे के नीचे व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति बीते रोज शाम के समय से लापता था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: सेल्फी लेते मारकंडा नदी में गिरा 19 वर्षीय युवक गई जान
जानकारी देते हुए डीएसपी बैजनाथ (DSP Baijnath) ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान चढियार के कच्चा खूह गांव निवासी ज्योति प्रकाश के रूप में हुई। वह पत्नी और 2 बच्चों के साथ शादी समारोह में आया था। ज्योति प्रकाश रविवार दोपहर को ससुराल में घर से घूमने निकला था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को जब व्यक्ति की दोबारा तलाश की तो घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्कूल के सामने वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जांच करने पर वह मृत मिला। ग्राम पंचायत प्रधान सुनील राणा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आलमपुर पुलिस थाने से एएसआई अनूप टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच की।
यह भी पढ़े:हिमाचल: कुल्लू में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी; तीन महिलाओं सहित 4 लोग थे सवार
धर्मपुर के घनाला में ढांक से गिरा व्यक्ति गई जान
मंडी (Mandi) जिला के धर्मपुर (Dharampur) पुलिस थाना के तहत पड़ने वाली घनाला पंचायत में रामचंद्र (59) पुत्र शालीराम की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई। व्यक्ति सोमवार रात को अपने काम के बाद घर लौट रहा था। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति पैर फिसलने से ढांक में गिरा होगा। घर ना पहुंचने पर रातभर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। वहीं, मंगलवार सुबह वहां से गुजर रहे व्यक्ति कि ढांक में गिरे रामचंद्र पर नजर पड़ी। उसने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे ढांक से निकालकर तुरंत सिविल अस्पताल संधोल पहुंचाया। जहां जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस चौकी संधोल व पटवारी हल्का को भी दी गई। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।