सनसनीः Manali में मिला उत्तराखंड निवासी का शव
Update: Saturday, May 5, 2018 @ 10:52 AM
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में लाग हाट के पास एक उत्तराखंड के व्यक्ति का शव नाली में मिला है। मनाली पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति की नाली में गिरने से मौत हुई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी 30 वर्षीय शिव शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और व्यक्ति मनाली के एक होटल में काम करता था।