- Advertisement -
आनी। बीते 8 जून को नोगली के पास सतलुज (Sutlej) में बहे कुल्लू जिले के आनी (Ani) खण्ड की पंचायत विश्लाधर के गांव वांशा निवासी दीपक का क्षत विक्षत शव (Dead body) 17 दिन बाद सतलुज किनारे महोली (Maholi) के पास बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये शिमला (Shimla) भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा सतलुज किनारे कोई क्षत विक्षत अज्ञात शव की सूचना पुलिस को दिये जाने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे कुमारसैन अस्पताल ले गए। जहां से पोस्टमार्टम के लिये शव को शिमला भेज दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये शिमला भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते चलें कि आठ जून को नोगली से सतलुज में बहकर लापता हुए आनी के बांशा गांव के दीपक की पुलिस व परिजन तलाश कर रहे थे लेकिन कोइ सुराग नहीं मिल रहा था।
परिजनो ने नोगली में सतलुज में डूबकर बह गए दीपक की मौत को दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या का अंदेशा जताया है। वहीं सीएम और पुलिस प्रमुख डीजीपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग और हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर छानबीन करने की गुहार लगाई है।
- Advertisement -