-
Advertisement
हिमाचल: निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या
राजगढ़। सिरमौर के राजगढ़ कस्बे में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान वार्ड नंबर दो निवासी जोगिंदर सिंह (26) के रुप में हुई। युवक का शव निर्माणाधीन मकान में सरिया से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सरिया उद्योग में रोलिंग मशीन की चपेट में आया 21 वर्षीय युवक, गई जान
वहीं, युवक की मौत की खबर ऊना के चिंतपूर्णी से भी सामने आई है। चिंतपूर्णी सिविल अस्पताल में भर्ती मोगा के 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक बीते दो दिनों पहले बेहोशी की हालत में चिंतपूर्णी बस स्टेंड के पास मिला था। जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक की पहचान पंजाब के मोगा निवासी रवि के रूप में हुई है। घटना के बाद इसकी जानकारी रवि के परिजनों को दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page