- Advertisement -
Dead Body : भावानगर। सतलुज नदी में डूबे 19 वर्षीय युवक का शव कड़ी मशक्कत के बाद खोज लिया गया। सुंदरनगर से आए गोताखोरों के दल ने शव को ढूंढ निकाला। गौरतलब है कि शनिवार को 19 वर्षीय महेश्वर, उसका छोटा भाई 17 वर्षीय मोहित व 15 साल का विशाल नहाने के इरादे से सतलुज ग्राउंड के पास नदी किनारे आए और नहाने व तैरने लगे। परंतु तैरते हुए महेश्वर अकस्मात ही डूब गया जिसे ढूंढने के लिए शनिवार को आईटीबीपी, हिमाचल होम गार्डस, पुलिस, स्थानिय लोगों व विद्युत निर्माण में लगी जेएसडब्ल्यू के कर्मचारी एवं एसजेवीएनएल के तहत कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने काफी देर तक सर्च अभियान चलाया। परंतु महेश्वर का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। इसलिए प्रशासन द्वारा सुंदरनगर से गोताखोरों को बुलाया गया था। गोताखोरों ने बताया कि शव करीब बीस-पच्चीस फीट की गहराई में चट्टानों के बीच फंसा था।
जिला किन्नौर में इस प्रकार की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। पहले भी कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर सतलुज नदी में समाए हैं। कई बार तो शव भी बरामद नहीं हो पाते। हैरानी की बात है कि क्षेत्र में कई निजी व सरकारी विद्युत परियोजनाएं व बांध हैं परंतु कहीं भी ट्रेंड गोताखोर नहीं हैं। ऐसे में हर बार बाहर से गोताखोरों को बुलाना पड़ता है जिसमें काफी समय लग जाता है। जिले में चार प्रमुख बांध हैं जिसमें बोट तो है परंतु गोताखोर नहीं हैं। स्थानिय लोगों ने सरकार से मांग की है कि सभी परियोजनाओं में बोट के साथ-साथ कुशल गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाए जिससे अकस्मात होने वाली घटनाओं के समय त्वरित कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें : Crime: दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता, परिजनों ने जताया हत्या का शक
- Advertisement -