- Advertisement -
गोहर। हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू ( #Birdflu) के खौफ के चलते मंडी जिला के गोहर उपमंडल में आज सुबह एक उल्लू ( Owl)मृत पाया गया है। सेगली पंचायत के तरौर (तड़ाई) गांव में आज सुबह बुद्धि सिंह पुत्र श्याम लाल जैसे ही अपनी गौशाला( Cowshed)की तरफ गया तो उसने गौशाला के बाहर एक उल्लू को मृत अवस्था में पाया। बर्ड फ्लू के चलते ग्रामीणों में यह खबर तेजी से फैल गई। उल्लू के मौत की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। मृत उल्लू के मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है व उल्लू की मौत को लेकर ग्रामीण इसे बर्ड फ्लू से जोड़ रहे है।
वन विभाग गोहर ( Forest Department Gohar) की टीम मौके पर रवाना हो गई है। पशुपालन विभाग गोहर में तैनात डॉ नंद लाल ने बताया कि उल्लू की मौत कैसे हुई है। इसको लेकर विभाग मृत उल्लू की सैंपलिंग के लिए तड़ाई गांव को निकल गया है व उल्लू की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकती है। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज( SDM Gohar Anil Bhardwaj) ने पशुपालन विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को तड़ाई गांव में उल्लू की मौत को लेकर अधिकारियों को मौके पर भेज दिया है।
- Advertisement -