- Advertisement -
हमीरपुर। भोटा के पास सेर बलौनी सोसाइटी में कार्यरत सेल्समैन का शव बावड़ी में मिला है। हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, पुलिस ने मौके पर छानबीनकर रही है। सेल्समैन रमेश कुमार( 44) पुत्र पूर्विया राम निवासी सेर बलौनी कई साल से इस सोसाइटी में काम कर रहा था। वह गुरुवार से गायब था और शुक्रवार देर शाम उसका शव बावड़ी में मिला।
माना जा रहा है कि रमेश कुमार ने खुदकुशी की है। एसएचओ सदर संजीव गौतम के अनुसार सेल्समैन का शव बावड़ी में मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -