- Advertisement -
संसारपुर टैरस ( देहरा)। पुलिस थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी की ग्राम पंचायत घमरूर के गांव बुआला में पौंग ( Pong) में नहाने उतरे युवक का शव( Deadbody) आज सुबह बरामद कर लिया है। उतर प्रदेश का 26 वर्षीय युवक रामनरेश शुक्रवार दोपहर को नहाने उतरा था और उस दौरान डूब गया था। युवक के डूबने के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने झील में उसे तलाशने के बहुत प्रयास किए पर शव का पता नहीं चल पाया था ।
वहीं शनिवार सवेरे ही झील ने युवक के शव को बाहर उगल दिया, जिसे सुबह वहां मौजूद स्थानीय लोगों व तैनात पुलिस कर्मचारियों ने देख लिया। वहीं सुबह ही स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया । वहीं संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार व टीम ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया है ।
- Advertisement -