- Advertisement -
चंबा। एक निर्माणाधीन मकान की खिड़की का नाम लेते पास से गुजर रही बिजली की लाइन से एक व्यक्ति को करंट लग गया। करंट लगने से व्यक्ति चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि पुलिस थाना डलहौजी के तहत बस अड्डा बनीखेत के पास निर्माणाधीन मकान में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार भड़ीयाता निवासी पवन कुमार पुत्र जिगरी राम सुबह बनीखेत में बन रहे नए घर के खिड़की का नाप ले रहा था। इसी दौरान अचानक समीप से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गया, जिससे मकान की चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा।
- Advertisement -