-
Advertisement
ट्रंप के Covid-19 पॉज़िटिव होने पर इंडियन फैन ने रखा था उपवास; कार्डियक अरेस्ट से गई जान
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त है। लेकिन उनके फैन उनकी कोरोना संक्रमण (Covid-19) की पुष्टी होने के बाद से आहत है। ऐसे ही तेलंगाना में उनके सुपरफैन कृष्ण राजू अमेरिकी राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद से इतने परेशान थे कि उन्होंने ट्रंप के स्वस्थ होने के लिए उपवास तक रखा था लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति पूजने वाले तेलंगाना के बुस्सा कृष्णा की कार्डियक अरेस्ट से मौत (Death) हो गई है।
ट्रंप को कोविड-19 संक्रमण होने से वह डिप्रेशन में चले गए थे
बुस्सा कृष्णा की मौत के बारे में जानकारी देते हुए उनके कज़िन बी। विवेक ने बताया, ‘ट्रंप को कोविड-19 संक्रमण होने से वह डिप्रेशन में चले गए थे ठीक से खाना नहीं खा रहे थे।’ बता दें कि 2016 में सपने में ट्रंप के आने के बाद से कृष्णा उनकी पूजा कर रहे थे। उन्होंने पिछले साल ही अपने घर के बाहर ट्रंप की 6 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाई थी। इतना ही नहीं कृष्णा डोनाल्ड ट्रंप की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार का व्रत भी रखते थे। इसके अलावा उनकी एक तस्वीर वो हमेशा अपने साथ रखते थे। इन सभी बातों से अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुसा कृष्णा की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कामधेनु आयोग ने पेश की गाय के गोबर की #Chip: कहा- रोक सकता है रेडिएशन, मोबाइल में हो इस्तेमाल
कृष्णा रोज ट्रंप की पूजा करते थे, दूध से उनका अभिषेक करते थे और मूर्ति के पैर भी छूते थे। यहां एक टिन शेड के नीचे मूर्ति स्थापित की गई है। कृष्णा के परिवार ने बताया कि ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही उन्होंने उपवास रखा और प्रार्थनाएं कीं। वह इस चिंता के कारण सो भी नहीं पा रहे थे। रविवार रात कार्डिऐक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हो गई।