Home » HP-1 •
चंबा » चुवाड़ीः दूसरे टीचर के क्वार्टर में मृत मिला मंडी निवासी शिक्षक
चुवाड़ीः दूसरे टीचर के क्वार्टर में मृत मिला मंडी निवासी शिक्षक
Update: Sunday, March 3, 2019 @ 8:21 PM
चंबा। पुलिस स्टेशन चुवाड़ी (Police Station Chowari) के तहत क्वार्टर में मंडी (Mandi) का रहने वाले शिक्षक (Teacher) मृत (Dead) मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, शिक्षक के भाई ने किसी पर भी शक नहीं जताया है और बीमारी रहने की बात कही है। ऐसे में पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला के गैहरा निवासी 57 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र लश्करी राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसियारा में तैनात थे। उक्त अध्यापक मंडी जिला के ही एक कला अध्यापक के क्वार्टर में ठहरा था। उधर, सुबह जब साथी अध्यापक उठा तो उसने बलवीर सिंह को मृत पाया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस चौकी सिहुंता की टीम ने मृतक अध्यापक के परिजनों को सूचित किया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में पोस्टमार्टम करवाया गया। शव परिजनों को सौंप दिया है।