- Advertisement -
दिनेश धीमान/ इंदौरा। मेहंदी को लगे अभी महज चार दिन ही हुए थे, कि जीवन की डोर टूट गई। साथ भी तब छूटा, जब साथ निभाने वाला भी साथ ही था। बेहद गमगीन करने वाला मामला इंदौरा बैरियर चौक का है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे इंदौरा बैरियर चौक पर हुए हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई व उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर बैरियर की ओर से इंदौरा की ओर आ रही थी कि उसी दिशा में पीछे से आ रहे बाइक पर सवार पति-पत्नी अचानक बस के पिछले टायर के नीचे आ गए, जिसके चलते नवविवाहिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरा लाया गया, जहां उसके प्राथमिक उपचार के बाद पठानकोट में निजी अस्पताल भेज दिया गया है।
मरने वाली युवती की पहचान अलका (21) पुत्री बलदेव राज गांव रियाली बडुखर व सुनील कुमार (25) पुत्र पुरषोत्तम लाल गांव मन्हासियां डाह कुलाड़ा के रूप में हुई है, जो कि विदेश में कार्य करता है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी देवानंद, एएसआई सन्तोष ने अपनी टीम सहित मौका पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी व दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है। गौर रहे कि नवदंपति की शादी 15 नवंबर को ही हुई थी। बताया जा रहा है कि अलका राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में पढ़ती थी व पेपर देने के लिए पति सहित आई थी।
- Advertisement -