- Advertisement -
नई दिल्ली। आप अगर वीजा, मास्टर कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस का डेबिट या क्रेडिट एटीएम (ATM) कार्ड यूज करते हैं तो दूसरे विकल्पों पर सोचना शुरू कर दें। अगले 4 दिन बाद आपके ये डेबिट और क्रेडिट कार्ड बेकार हो जाएंगे। असल में 16 पेमेंट कंपनियों ने यूजर्स के डेटा का लोकल स्टोरेज देने की आरबीआई की मांग को ठुकरा दिया है। ऐसे में इन पेमेंट गेटवे का ट्रांजेक्शन रिजेक्ट होने के आसार बढ़ गए हैं।
पेमेंट कंपनियों की दलील है कि लोकल डाटा स्टोरेज से उनका लागत खर्च काफी बढ़ जाएगा। भारत में इस समय 78 पेमेंट कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें 62 ने आरबीआई के नियम को मान लिया है। इनमें अमेजन, व्हाट्सऐप और अलीबाबा जैसी ई कॉमर्स कंपनियां भी शामिल हैं। बाकी 16 कंपनियों ने आरबीआई से समय-सीमा को और बढ़ाने की मांग की है। लेकिन आरबीआई इन कंपनियों को और समय देने के मूड में नहीं है।
- Advertisement -