-
Advertisement
बस अड्डे में पार्क निजी बसों से पार्किग फीस वसूली के फैसले पर भड़का संघ
बिलासपुर। बस स्टैंड बिलासपुर (Bus Stand Bilaspur) और घुमारवीं में पार्क निजी बसों की पार्किंग फीस वसूलने के फैसले को लेकर हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ (Himachal Pradesh Private Bus Operators Association) भड़क गया है। संघ ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Transport Minister Bikram Thakur) व महाप्रबंधक एचआरटीसी (General Manager HRTC) से मांग की है कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। कहा है कि इसे बेवजह बड़ा मुद्दा ना बनाया जाए।
यह भी पढ़ें: सिरमौर : 43 ने तोड़ा नियम तो पुलिस ने ठोका 21,500 रुपये जुर्माना, दो मामले कोर्ट भेजे
हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर के प्रबंधक अधिकारियों द्वारा हिमाचल प्रदेश की निजी बसें जो बस स्टैंड बिलासपुर और घुमारवीं में पार्क की गई हैं, उनसे अनैतिक तरीके से 200 रुपये प्रतिदिन प्रति बस पार्किंग फीस (Parking Fee) वसूल करने के फैसला पर आपत्ति जताई है। साथ इस फैसले की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के चलते ऐसा फैसला मानवता के खिलाफ है। प्रबंधन अधिकारियों को ऐसी वैश्विक महामारी में मानवता के खिलाफ फैसला नहीं लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Himachal: शटर के नीचे से चोरी छिपे बेच रहा था शराब, ASP ने काटा चालान
एक तरफ निजी बस ऑपरेटर (Private Bus Operator) आर्थिक नुकसान के कारण अत्यंत मानसिक दबाव में चल रहे हैं और सरकार ऐसी स्थिति में पिछले डेढ़ वर्ष से कोई भी सहायता उपलब्ध करवा पाने में नाकामयाब रही है। दूसरी और हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा ऐसे समय में ऐसा फैसला लेना उचित नहीं है। ऐसे समय में हर इंसान को एक दूसरे की मदद करके इस वैश्विक महामारी से बाहर निकलने की आवश्यकता है।