- Advertisement -
HP Board : धर्मशाला। स्कूल शिक्षा बोर्ड की बैठक में सीएंडवी अध्यापकों को परीक्षा केंद्रों में उप अधीक्षक के तौर पर तैनाती दिए जाने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही बोर्ड के सेवानिवृत्त तथा सेवारत कर्मचारियों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति किए जाने के लिए सरकार को पुन प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया है। बोर्ड की आवासीय कॉलोनीज के रख-रखाव के लिए प्रस्तावित बजट व प्रस्तुत प्राकलन को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा राज्य सहकारी बैंक के लिए लिखित परीक्षाओं के आयोजन किए जाने के लिए भी मंजूरी दी है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड की बैठक में शीघ्र ही जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 50 पद और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 11 पद भरे जाने के लिए स्वीकृति दी गई है। साथ ही बोर्ड में परीक्षा नियंत्रक के पद को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा उनके कार्य आबंटन के लिए नियमों में संशोधन को भी मंजूरी दी है। राज्य मुक्त विद्यालय के छात्रों को 5 साल में 9 चांस अवैल करने के बाद भी उन्हें दाखिला दिए जाने की अनुमति दी गई। बोर्ड द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से सारे प्रदेश में पहली से पांचवी तक की कक्षाओं में राष्ट्रीय शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद की किताबें लगाई जाएंगी। आज प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आयोजित बैठक इस बारे में चर्चा कई गई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष बलवीर तेगटा ने की।
बैठक में बोर्ड का वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक अनुमानित बजट 122.44 करोड़ का अनुमोदित किया गया। वहीं बोर्ड द्वारा 2015-16 की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट का भी अनुमोदन किया गया। शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए पाठ्यपुस्तक के मुद्रण और आपूर्ति किए जाने के लिए जो प्रबंध किए हैं उसका भी अनुमोदन किया है। यह जानकारी बोर्ड के सचिव मस्त राम भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
यह भी पढ़ें : Red Cross Society मंडी हुई ऑनलाइन, Donation Portal लांच
- Advertisement -