- Advertisement -
नई दिल्ली। लालकिला हिंसा मामले के फरार चल रहे आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह 26 जनवरी से फरार चल रहा था, लेकिन उसकी एक महिला मित्र और कुछ दोस्त विदेश में बैठकर उसका सोशल अकाउंट हैंडल कर रहे हैं। उन्हीं दोस्तों में से एक उसकी महिला मित्र (Mahila Friend) ने उसे बेगुनाह बताया है। पुलिस का मानना है कि उसके ये वीडियो उत्तरी कनाडा के एक राज्य से अपलोड हो रहे हैं।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि सिद्धू को पंजाब के युवा तो चाहते हैं, लेकिन किसान नेता नहीं चाहते कि सिद्धू आगे आए। महिला मित्र ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा कि 26 जनवरी को दी सिद्धू लाल किले पर था, उसके हाथ में झंडा भी था, लेकिन उसने कभी ये नहीं कहा कि लाल किले (Lal kila) पर झंडा फहराना है। उसने कहा कि तिरंगा हमारी शान है, उसके बिना हम कुछ भी नहीं हैं।
सिद्धू की महिला मित्र ने कहा है कि इस घड़ी से बाहर आते ही दीप सिद्धू साजिश पर से पर्दा उठाएंगे। उसने ये भी कहा है कि सिद्धू अपना केस (Case) भी खुद लड़ेंगे। याद रहे कि 26 जनवरी को किसानों के प्रदर्शन को लेकर हुई (Tractor Rally in Delhi) ट्रैक्टर रैली में लाल किले पर हुई हिंसा में दीप सिद्धू मुख्य आरोपी है। उसकी पुलिस 15 दिनों से तलाश कर रही थी।
- Advertisement -