- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण स्थिगित हुए आईपीएल (IPL)के कारण भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar)को बड़ा फायदा हुआ है। बता दें, चोट के कारण वह क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। वह स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण लंबे समय से एनसीए (NCA)में थे, हालांकि 19 मार्च को एनसीए को बंद करने का फैसला किया गया, जिसके बाद अब वह अपने घर पहुंच कर अपनी ही अकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। ऐसे में वह आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, चाहर को पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज (West Indies)के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले दीपक चाहर ने कहा- ‘हमारी आगरा की अकेडमी बंद हो गई, लेकिन मैं वहां अकेले ही प्रैक्टिस करूंगा। दो दिन पहले ही मैंने जिम की कुछ मशीनें भी घर मंगा ली हैं, ताकि मेरे अभ्यास में कोई कमी न आए। मेरे लिए आईपीएल का स्थगित हो जाना वरदान जैसा साबित हुआ है। मेरे पास इंजरी से पूरी तरह उभरने का काफी समय होगा। अगर आईपीएल (IPL) समय पर शुरू होता तो शायद मैं शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होता।’ गौर हो, कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इस समय भारत में ही नहीं बल्कि सभी देशों में क्रिकेट पर बैन लगा हुआ है।
- Advertisement -