- Advertisement -
शिमला। आखिर प्रदेश सरकार ने दोनों वरिष्ठ आईएएस अफसरों को तैनाती दे ही दी। सरकार ने नाराज चल रहे इन आला अफसरों दीपक सानन और विनीत चौधरी को नई जिम्मेदारी दे दी है। इस संबंध में आज अलग-अलग अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। इनके मुताबिक विनीत चौधरी को प्रधान सलाहकार ( लोक शिकायत निवारण ) नियुक्त किया है, जबकि दीपक सानन को प्रधान सलाहकार (प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण) तैनात किया है।
ये दोनों अफसर सीधे सीएम को रिपोर्ट करेंगे। इस संबंध में आज मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी किए गए और कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। गौर हो कि ये दोनों अफसर सरकार ने नाराज चल रहे थे। इनकी नाराजगी सीएस पद पर उनके जूनियर को तैनात देने पर थी। इसके खिलाफ ये दोनों अधिकारी केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (कैट) में चुनौती दी थी और वहां से दो दिन पहले उन्हें ज्वाइन करने को कहा था और अपनी तैनाती के लिए सरकार से आग्रह करने को कहा था। सरकार से आग्रह के बाद आज इनकी तैनाती के आदेश हुए हैं। गौर हो कि सरकार ने वीसी फारका को इन वरिष्ठ अफसरों को नजर अंदाज कर वीसी फारका को नया मुख्य सचिव तैनात किया था और इससे ये दोनों अफसर नाराज थे। अब सरकार ने इनके ताजा आदेश जारी किए हैं और इसके तहत ये सीधे अब सीएम को ही रिपोर्ट करेंगे।
- Advertisement -