- Advertisement -
मनाली। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के हेलीकॉप्टर से मनाली पहुंचे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी उनके साथ थे। सीएम जयराम ठाकुर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सीसे हेलीपैड पर स्वागत किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अटल टनल रोहतांग का दौरा किया, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 3 अक्टूबर यानि कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने टनल के उत्तर और दक्षिण छोर का भी दौरा किया और लोकार्पण समारोह के दृष्टिगत किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अटल टनल की मुख्य विशेषताएं और सामरिक महत्व की जानकारी दी। इससे पहले सीएम ने जिला कुल्लू के सोलंग और जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू में रैली स्थलों का दौरा किया और इस मेगा इवेंट की गई तैयारियों का जायजा लिया।
- Advertisement -