-
Advertisement
Leh पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सुरक्षा बलों की Para Dropping Skill भी देखी
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे। इस दौरान वो लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की यात्रा करेंगे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Bipin Rawat) और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (MM Naravane) भी हैं। तीनों ही लोग लेह हवाई अड्डे पर उतरे। इसके बाद वे सुरक्षा बलों की पैरा ड्रापिंग स्किल देखने के लिए लेह के स्टकना पहुंचे। स्टकना में भारतीय जवान पैरा ड्रापिंग अभ्यास कर रहे हैं, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में तैयार रहा जाए। शुक्रवार को सभी लद्दाख का दौरा करेंगे और शनिवार को जम्मू-कश्मीर का। दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने और क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ बातचीत करने के लिए जा रहा हूं।
ये भी पढ़ेः भारत-चीन तनाव के बीच सुबह-सवेरे अचानक Leh पहुंचे PM Modi, जवानों से की मुलाकात
राजनाथ सिंह इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में भी लेह (Leh) दौरे के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अचानक उनकी यात्रा रद्द हो गई थी और पीएम मोदी 3 जुलाई को लेह जिले के नीमू इलाके अचानक पहुंच गए थे। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच 5 मई को हुए गतिरोध के बाद रक्षा मंत्री की यह पहली लद्दाख यात्रा होगी। हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए समझौते के आधार पर अब सीमा से सेनाओं को हटाने का काम चल रहा है। चीन की सेना गलवान, पैंगोंग इलाके से पीछे हट चुकी है और अपने सैनिकों को करीब दो-दो किमी। तक पीछे कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि रक्षा मंत्री लद्दाख में सैनिकों को संबोधित करेंगे। साथ ही पैरा ट्रूपर्स का दौरा करेंगे और उनकी संचालन क्षमता देखेंगे।