-
Advertisement
13 दिन बाद जंगल में मिला 80 वर्षीय वृद्ध महिला का क्षत-विक्षत शव
सुंदरनगर। पिछले 13 दिन से लापता एक बुजुर्ग महिला का शव (Dead Body of an old aged women) मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत जंगल से सोमवार को मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था। जानवरों ने भी शव को नोंच लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत चनोल के गांव से 20 जून से लापता बुजुर्ग महिला की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। डीएसपी सुंदरनगर (DSP Sundernagar) दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। 80 वर्षीय वृद्ध महिला फूला देवी पत्नी स्वर्गीय गुलाबा राम गांव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुंदरनगर ज़िला मंडी गक्त 20 जून से घर से थी लापता घरवालों ने वृद्ध महिला की हर जगह तलाश की लेकिन पता न चलने पर उनके बेटे शंकर दास पुत्र गुलाबा राम निवासी चनोल ने पुलिस में माता के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। 3 जुलाई को शाम के समय चनोल गांव के साथ लगते जंगल के नाले में दुर्गंध के साथ कुत्तों के भौंकने की आवाज सुन जब एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा तो पाया कि एक अज्ञात शव नाले में सड़ी-गली अवस्था में पड़ा है।
यह भी पढ़े:करंट लगने से महिला की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच