-
Advertisement
Dehra | BJP Politics | Ramesh Dhawala |
/
HP-1
/
Apr 08 20252 weeks ago
देहरा में बीजेपी नेता रमेश धवाला के घर एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘उधापण महाप्रसादी शिव व्रत मोख’ नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में धार्मिक गतिविधियों के साथ राजनीतिक गलियारों में हलचल भी देखी गई। कार्यक्रम में बैजनाथ के पूर्व विधायक दुलो राम, पालमपुर से प्रवीण शर्मा, कांगड़ा से संजय चौधरी, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर और जिला परिषद कांगड़ा के चेयरमैन रमेश बराड़ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
Tags