-
Advertisement
देहरा की बेटी की ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में मौत, पिछले साल हुई थी शादी
देहरा। शहर में शनिवार को शोक का माहौल है। एक साल पहले शादी कर ऑस्ट्रेलिया गई यहां की बेटी के दुखद निधन की खबर मिल रही है। कांगड़ा जिले की धवाला पंचायत के सनोट गांव की बेटी अवंतिका की ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसे में मौत (Women From Dehra Died in a Road Accident in Australia) हो गई है.
बताया जाता है कि अवंतिका हमेशा की तरह अपने पति को डिनर देकर घर लौट रही थीं। उसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। अवंतिका के माता-पिता सनोट में हैं। उनके पिता पुलिस विभाग में चंबा में तैनात (Father Posted in Chamba) हैं। इस घटना के बाद घर का माहौल काफी गमगीन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवंतिका का शव अभी तक भारत नहीं पहुंचा है। अवंतिका ने पिछले साल 16 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाले युवक करण कपूर से शादी की थी। आठ महीने पहले अवंतिका भी अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गईं।
यह भी पढ़े:श्रीखंड महादेव यात्रा के पहले दिन एक श्रद्धालु की मौत, मध्यप्रदेश का था रहने वाला