- Advertisement -
ज्वालामुखी। देहरा के विधायक होशियार सिंह (Dehra MLA Hoshiar Singh) एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार मामले में आज डीएसपी ऑफिस ज्वालामुखी (DSP office Jwalamukhi) बुलाए गए थे। उनके इस दौरान स्टेटमेंट रिकार्ड की गई। इसी तरह शिकायतकर्ता पत्रकार रवि पांडे की भी स्टेटमेंट रिकार्ड हुई है। इस बात की पुष्टि ज्वालामुखी के डीएसपी तिलक राज (DSP Tilak Raj) ने की है।
उनका कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाया गया था,ताकि वह अपनी-अपनी स्टेटमेंट रिकार्ड करवा सके। पत्रकार का आरोप है कि एक मामले की कवरेज के दौरान विधायक होशियार सिंह का पक्ष लेने के लिए जब वे उनके पास गए तो विधायक के समर्थकों ने उसने साथ दुर्व्यवहार किया और कैमरा छीनने की कोशिश की। इस संबंध में उन्होंने एसपी कांगड़ा को पत्र लिखा था। उन्होंने शिकायत की जांच के डीएसपी को आदेश दिए थे। उसके चलते ही डीएसपी ज्वालामुखी ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया था।
- Advertisement -