- Advertisement -
शिमला। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डीईएलईडी (D.El.Ed) कर रहे छात्रों की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। यह परीक्षाएं 31 मार्च तक टाली गई हैं। परीक्षाएं टालने का फैसला प्रदेश सरकार ने ले लिया है। सरकार के फैसला लेने के बाद एसएसए (SSA) ने हिमाचल शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखकर इससे अवगत करवा दिया है। बोर्ड को कहा गया है कि वह परीक्षाओं को लेकर किसी प्रकार की तैयारियां ना करे। बता दें कि हर साल नवंबर माह में डीईएलईडी कर रहे छात्रों की परीक्षाएं होती हैं।
प्रदेश में 12 सरकारी और 28 प्राइवेट डाइट हैं। इन डाइट (DIET) केंद्रों में करीब 4 हजार से अधिक छात्र डीईएलईडी की पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना संकट के चलते इस बार मार्च माह से हिमाचल की किसी भी डाइट में कक्षाएं नहीं लग पाई हैं। छात्रों को पढ़ाई का समय नहीं लगा है। ऐसे में छात्रों का सिलेबस ही पूरा नहीं हो पाया है।
- Advertisement -