एक मुलाकात …..
Update: Thursday, May 25, 2017 @ 12:19 PM
शिमला। सरकाघाट का एक प्रतिनिधिमंडल युवा कांग्रेस के राज्य महासचिव यदुपति ठाकुर की अध्यक्षता में सीएम वीरभद्र सिंह से मिला। उन्होंने सीएम को सरकाघाट क्षेत्र में पेयजल का संकट और अन्य समस्याओं से अवगत करवाया और इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र ठाकुर, लश्करी शर्मा, हलकू राम, योगराज शर्मा, किरण कुमार, पंकज कपूर, शिवेश शर्मा, परवीन चंदेल उपस्थित रहे।