- Advertisement -
शिमला/सुंदरनगर। सीएम जयराम ठाकुर के मंडी जिला के दौरे के दौरान नीति बनाने के आश्वासन के बाद होमगार्ड्स को इस बजट सत्र (Budget Session) से काफी उम्मीदें हैं। होमगार्ड्स को पूरी उम्मीद है कि इस बजट सत्र में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की सरकार होमगार्ड के लिए नीति बनाएगी और हिमाचल प्रदेश के आठ हजार के तकरीबन होमगार्ड को राहत प्रदान करेगी। इसी मसले को लेकर हिमाचल प्रदेश होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सीएम जयराम ठाकुर व वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मिला।
एसोसिएशन के राज्य प्रचार मंत्री जवाहर लाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राज्य होमगार्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से होमगार्ड के लिए नीति बनाने के लिए जो आश्वासन दिया है, उसे इस बजट सत्र में पूरा करने का आग्रह किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक सुंदरनगर राकेश जमवाल व विधायक नाचन विनोद कुमार समेत अन्य तमाम मंत्री और विधायकों के माध्यम से भी हिमाचल सरकार को होमगार्ड के लिए इस बजट सत्र में नीति बनाने का आग्रह किया है।
- Advertisement -