-
Advertisement
छह महीने बाद दिल्ली सरकार चलाएगी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां! Switch Delhi अभियान शुरू
नई दिल्ली। देश में पर्यावरण के बचाने के लिए क्लीन एनर्जी (Clean Energy) पर जोर देने की बात की जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) पर भी सरकार जोर दे रही है। इस बीच अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) सरकार ने ऐलान किया है उनकी सरकार छह महीने में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर स्विच (Switch) करेगी। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्विच दिल्ली (Switch Delhi) नाम से एक कैंपेन (Campaign) की शुरुआत भी की। इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़ें: IIT Kanpur ने बनाया 4 किलो का हेलीकॉप्टर, पहाड़ों पर छिपे दुश्मनों को भी ढूंढ निकालेगा
Let's switch to Electric Vehicles and save our environment. Launching a mass awareness campaign – 'Switch Delhi' | LIVE https://t.co/FZftMrXnI8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2021
सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार अगले 6 महीनों में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर स्विच करेगी। उन्होंने कहा कि आम लोग भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दें। इसके लिए आज स्विच दिल्ली अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अभी तक छह हजार इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदे गए हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी भी दी गई है।
स्विच दिल्ली अभियान के लॉन्च पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन को एक जनांदोलन बनाना जरूरी है। ऐसा करने पर ही हम दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसके लिए जागरुकता अभियान भी छेड़ेगी। उन्होंने युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि कोई युवा अपनी पहला गाड़ी खरीद रहा है, तो वो इलेक्ट्रिक गाड़ी ही होना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार दो या तीन व्हीलर्स खरीदने पर 30,000 तक और चौपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर डेढ़ लाख तक की सब्सिडी देती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर कोई रोड टैक्स और रजिस्ट्री फीस नहीं लगती।