-
Advertisement
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर केजरीवाल, बीजेपी व आप कार्यकर्ता आए आमने-सामने
दिल्ली में एमसीडी चुनाव की आहट के साथ ‘कूड़े’ पर राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे। लेकिन केजरीवाल के गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचने से पहले हंगामा हो गया है। बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता काले झंडे लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद है। बीजेपी कार्यकर्ता लगातार केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने किया रिजाइन
पिछले 15 से दिल्ली नगर निगम में बैठी भाजपा ने पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रखा है, आज इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने आया हूँ। LIVE https://t.co/c9Fs1KTTGv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है। बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां आ गए। इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 15 सालों तक नगर निगम पर शासन करने वाली बीजेपी ने कचरे के तीन पहाड़ बनाने और राजधानी को कूड़े से भरने के अलावा कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बृहस्पतिवार को गाजीपुर लैंडफिल (कचरे का ढेर) स्थल का दौरा करूंगा। उन्होंने लोगों से उनका साथ देने का आग्रह भी किया।
इनके एक नेता से मैंने पूछा – 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया?
शर्माते हुए उसने दो काम बताये –
1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये
2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दियाकल सुबह इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊँगा। आप भी आइयेगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2022
इससे पहले दिन में केजरीवाल ने दावा किया कि राजधानी के लोग आगामी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में बीजेपी को खारिज कर देंगे और आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी को साफ करने का मौका देंगे। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि वह नगर निगमों में अपने 15 साल के शासन के दौरान किए गए एक अच्छे काम को दिखाए। इस साल के अंत में अथवा अगले वर्ष के शुरू में एमसीडी चुनाव होने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।