- Advertisement -
नई दिल्ली। देश भर में जारी कोरोना के कहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यहां स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल ने बयान जारी कर बताया है कि कोविड-19 पॉज़िटिव (Covid-19 positive) होने के बाद दिल्ली के डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) डेंगू (dengue) से भी पीड़ित हैं और उनकी ब्लड-प्लेटलेट्स की संख्या गिर रही है। दरअसल, डिप्टी-सीएम को बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में कमी की शिकायत के बाद बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुरुवार सुबह बताया गया था कि COVID-19 संक्रमण का इलाज करा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया की हालत अब स्थिर है और अगले कुछ दिन में उनकी संक्रमण को लेकर फिर से जांच की जाएगी। इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है क्योंकि उनके शरीर का तापमान उच्च बना हुआ था और उनमें ऑक्सीजन का स्तर थोड़ा कम हो गया था।
बता दें कि कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद सिसोसिया घर में आइसोलेशन में थे। इसके बाद उन्हें बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना वायरस संक्रमण होने के कारण सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। सिसोदिया के पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हो गए थे। जैन जून में संक्रमित हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
- Advertisement -