- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में चुनाव प्रचार अपने रुआब पर है। चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार को साफ-सुथरा और आर्थिक रूप से कमजोर दिखाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस सब के बीच जनता का सच जानना बेहद जरूरी है। तो इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी पार्टियों में से किस पार्टी में हैं सबसे अधिक करोड़पति और क्रिमिनल उम्मीदवार। तो आइए जानते हैं-
कौन हैं दिल्ली चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार, किस पार्टी में हैं सबसे अधिक करोड़पति?
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के कुल 672 उम्मीदवारों में से 36% उम्मीदवार करोड़पति (Millionaire candidate) हैं जबकि 16% उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ या उससे अधिक है। कांग्रेस के 83%, ‘आप’ के 73% और बीजेपी के 70% उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, मुंडका से ‘आप’ उम्मीदवार धर्मपाल लाकड़ा ₹292 करोड़+ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
आप के 60%, बीजेपी के 39%, कांग्रेस के 27% उम्मीदवारों पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, दिल्ली में आप के 60% उम्मीदवारों, बीजेपी के 39% उम्मीदवारों और कांग्रेस के 27% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, आप के 51%, बीजेपी के 25% व कांग्रेस के 20% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना हैं।
- Advertisement -