- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने हिंसा (Violence) के दौरान शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल (Head Constable Ratanlal) के परिवार को 1 करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी (Govt Job) देना का ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को विधानसभा में कहा, ‘मैं दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल जी के परिवार को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम उनकी देखभाल करेंगे, शांति बनाए रखने के लिए उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम रतनलाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने के साथ-साथ एक सदस्य को नौकरी देंगे।’
विधानसभा में अपनी बात रखते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं। इस हिंसा में हिंदू भी मारे गए, मुसलमान भी मारे गए। दिल्ली पुलिस के डीसीपी, एसीपी समेत की पुलिसकर्मी घायल हैं, हिंदू-मुसलमान सभी घायल हैं। काफी अफवाहें भी फैलीं। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक दिल्ली, विकसित दिल्ली लाशों की नींव पर नहीं बन सकती है। पूरे दिल्ली और देश को कह देना चाहिए अब नफरत की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन करते हुए कहा कि मैं गृह मंत्री से निवेदन करता हूं कि अगर जरूरत पड़े तो हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की जाए। गौरतलब है कि हिंसा में अब तक 22 जानें गई हैं। घायलों की तादाद 200 के पार है।
- Advertisement -