- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर अब बेहद जहरीला गैस चैंबर (Gas Chamber) बन चुका है। वातावरण में धुंध की चादर बन चुकी है, जिससे कई स्थानों पर दृश्यता (Visibility) काफी कम हो चुकी हैं, जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ हैं। दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi IGI Airport) पर भी इसका असर देखा गया, जिसके चलते हवाई सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। जिसके कारण दिल्ली एरपोर्ट पर आने वाली 32 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है।
पराली के धुएं का असर दिल्ली के आस पास के क्षेत्रों पर भी हो रहा है, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 900 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के चलते गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी (District Collector) बीएन सिंह ने 04 और 05 नवंबर को स्कूल बन्द रखने का आदेश दिया हैं। यह आदेश जनपद के सभी निजी व सरकारी स्कूल पर लागू होगा। जिसका कारण वातावरण में बह रही जहरीली हवा है। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में बीती शनिवार शाम बारिश के बाद भी लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। दिल्ली में रविवार सुबह भी एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई 987 और आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 979 रिकॉर्ड किया गया।
प्रदूषण (Pollution) की इस खतरनाक स्थिति ने कई पर्यावरण वैज्ञानिकों (Environmental Scientists) को भी चौंका दिया है। पर्यावरण वैज्ञानिकों को भी इस बात की सही वजह जानने में जुटे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि बिल्कुल हल्की बारिश हुई है, इतनी बारिश प्रदूषण हटाने के लिए काफी नहीं है। वहीं अन्य पर्यावरण वैज्ञानिकों के मुताबिक यह हवा की डायरेक्शन की वजह से है, क्योंकि हवा हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों की तरफ से दिल्ली की तरफ आ रही है, तो शायद उसमें पराली का धुंआ और ज्यादा लाया है।
- Advertisement -