- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। स्पेशल सेल ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद (Terrorist Basir Ahmad) को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी पर दिल्ली पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है।
2007 में दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद बशीर गिरफ्तार हुआ था। बाद में निचली अदालत से बरी हो गया था। हालांकि हाई कोर्ट ने इसे सजा सुनाई थी बाद में जमानत मिलने के बाद हाई कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था, इसलिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसे गिरफ्तार किया। इसके दो और साथियों को दिल्ली पुलिस ने इसी साल गिरफ्तार किया था। इनके नाम फैयाज और मजीद बाबा हैं।
- Advertisement -