- Advertisement -
नई दिल्ली। आईपीएल 2019 (IPl 2019) में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। इस मैच में DC की टीम अपने धांसू गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada)के बिना ही उतरेगी। DCके गेंदबाज रबाडा कमर दर्द के कारण स्वदेश वापसी कर चुके हैं। DC की टीम RR के खिलाफ जीत हासिल करके अंक तालिका में नंबर 2 पर आना चाहेगी। वहीं, RR की टीम को भी प्लेऑफ (Playoff) में जगह बनाने के लिए मुकाबला जीतना होगा।
इससे पहले भी रबाडा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला था। रबाडा की गैर मौजूदगी में दिल्ली को गेंदबाजी पर कमर कसनी होगी। उनके प्रदर्शन के बल पर टीम पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई है। दिल्ली की टीम मौजूदा सीजन (IPL-12) में 13 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस (MI)के 16 और चेन्नई (CSK के 18 अंक हैं। राजस्थान पर जीत से दिल्ली के 12 मई को होने वाले फाइनल में खेलने के दो मौके मिलेंगे।
प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR)को न सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शनिवार को अपना मुकाबला जीतना होगा बल्कि SRH और KKR की हार का भी इंतजार करना होगा। राजस्थान के जीतने पर उसके 13 अंक हो जाएंगे। कोलकाता और हैदराबाद की हार के बाद उनके 12 अंक रह जाएंगे और रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
RR: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशान थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.
DC: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बॉल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड
- Advertisement -