-
Advertisement
मनाली में दिल्ली का ट्रैकर लापता; दिनभर की तलाश के बाद मिला केवल मोबाइल
कुल्लू। मनाली में एक और ट्रैकर लापता (Trekker Missing) हो गया है। बीते दो साल में दर्जनों ट्रैकर कुल्लू-मनाली में लापता हुए हैं। इनमें से बहुतों को पुलिस और बचाव दलों ने खोज निकाला, वहीं कुछ के शव बरामद हुए। ताजा मामला दिल्ली के एक ट्रैकर राहुल रमेश का है, जो सोलंग में एक दौड़ (To Participate In A Run) में हिस्सा लेने आया था। राहुल रमेश 28 सितंबर से लापता है और रविवार को बचाव दलों को जोगनी फॉल्स के (Jogni Fall) पास उसका मोबाइल पड़ा मिला। अब इसी के आसपास राहुल की तलाश की जा रही है। दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाले राहुल रमेश के बारे में माना जा रहा है कि वह रास्ता भटक गया है। राहुल के पिता ने मनाली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Complaint) भी दर्ज कराई है। पुलिस ने राहुल के दोस्तों से भी संपर्क साधा है। अब पुलिस के साथ अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान की टीम भी उसकी खोज में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
पहले भी कई ट्रैकर हुए हैं लापता
कुल्लू-मनाली में प्रोफेशनल ट्रैकर अपने गाइड या पुलिस प्रशासन को सूचना देकर ट्रैकिंग करते हैं। उनकी लोकेशन लगातार मिलती रहती है। लेकिन पहली बार ट्रैकिंग करने वाले या नौसिखिया ट्रैकर अक्सर इसे आसान रोमांच समझकर जंगलों में ट्रैकिंग के लिए उतर जाते हैं। चार महीने पहले 8 जून को एक रूसी महिला पर्यटक (Russian Women Tourist) वेरा लिटविनो लापता हो गई थीं। उन्हें मनाली के पास के जंगलों से बचाया गया। वह एक खाई में गिरकर बुरी तरह घायल हो गई थीं। पिछले साल राज्य में एक दर्जन से अधिक ट्रेकर्स लापता हो गए थे और उनमें से पांच बाद में मृत पाए गए थे।