- Advertisement -
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का भी नाम दिल्ली (Delhi) में रविवार से जारी हिंसा से जुड़ गया है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने हिंसा मामले को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई और बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषणों वाले वीडियो भी देखे। इस दौरान हाईकोर्ट ने कपिल मिश्रा, (Kapil Mishra) अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के भड़काऊ बयानों वाले वीडियो देखे। हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के वकील तुषार मेहता से सभी वीडियो देखने के लिए कहा। हालांकि, हाईकोर्ट ने एफआईआर के सीधे आदेश नहीं दिए है, लेकिन कहा है कि तुषार मेहता पुलिस कमिश्नर को सलाह दें कि इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस को क्या किया जाना चाहिए।
आम नागरिकों को भी ‘Z श्रेणी’ जैसी सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए
वहीं हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में दूसरे ‘1984’ को नहीं होने देंगे। बात दें कि 1984 में सिख दंगा हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। कोर्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों को हिंसा के पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात करनी चाहिए। मामले की सुनवाई के दौना जज ने कहा कि अब समय आ गया है जब आम नागरिकों को भी ‘Z श्रेणी’ जैसी सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। बात दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है। इस याचिका में कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा समेत कई बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के ऊपर दिल्ली में हुई हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
- Advertisement -