- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली में हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोबिंद को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा को राष्ट्रीय शर्म बताते हुए राष्ट्रपति से सरकार को राजधर्म याद दिलाने की बात कही। बता दें, दिल्ली हिंसा (Delhi violence) के विरोध में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत कई नेता आज यानी गुरुवार को रांष्ट्रपति राम नाथ कोबिंद (President Ram Nath Kobind) को ज्ञापन देने पहुंचे। यहां प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई कांग्रेस नेता शामिल रहे।
सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली हिंसा को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा- ‘गृह मंत्री और पुलिस हिंसा नहीं रोक सकी। दिल्ली और केंद्र सरकार ने हिंसा की अनदेखी की। हिंसा की वजह से अब तक 34 लोगों की मौत हुई, 200 से अधिक लोग घायल हैं। करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। इस ज्ञापन में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ितों को मदद मुहैया कराने की मांग की गई है।’
- Advertisement -