-
Advertisement
#Covid-19 अस्पताल भोटाः सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा प्रदर्शन
हमीरपुर। कोविड-19 (#Covid-19) राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में परिवर्तित करने की मांग उठने लगी है। एनजीओ डॉ. अब्दुल कलाम सोसाइटी फॉर ह्यूमन अवेयरनेस सलौणी ने डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में लोगों द्वारा सरकार को कोविड-19 राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में परिवर्तित करने के लिए 10 दिनों का समय दिया है। 10 दिन में मांग नहीं मानी गई तो धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में अब बिना NOC के मिलेंगे पानी के कनेक्शन
एनजीओ (NGO) डॉ. अब्दुल कलाम सोसाइटी फॉर ह्यूमन अवेयरनेस सलौणी के संस्थापक अमरजीत सिंह ने कहा कि 11 अप्रैल 2020 को राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कोविड अस्पताल बनाया गया था, जिस कारण क्षेत्रवासियों को दूर-दूर जाकर निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्ष से क्षेत्रवासी इस अस्पताल की सुविधाएं ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा जा चुका है, जिस पर प्रशासन द्वारा 31 अगस्त तक का समय दिया गया था, लेकिन अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, जिस कारण एक बार फिर प्रशासन के समक्ष इस समस्या को रखा गया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कोविड-19 राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा (Radhaswamy Charitable Hospital Bhota) को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में परिवर्तित किया जाए, ताकि लोग दोबारा फिर राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा की सुविधाएं ले सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को 10 दिनों का समय दिया गया है।