- Advertisement -
कुल्लू। नागचला- मनाली के फोरलेन प्रभावितों और विस्थापितों की बैठक परिधि गृह कुल्लू में आयोजित की जाएगी। बैठक में फोरलेन प्रभावितों और विस्थापितों की समस्याओं पर चर्चा की गई। फोरलेन प्रभावितों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ है। वे उचित मुआवजा, पुर्नस्थापन और पुर्नवास की मांग को लेकर कई साल से आवाज उठा रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी भूमि का मूल्य नहीं हो पाया है और फोरलेन का बुलडोजर उनके घरों और खेतों पर चलने को तैयार है। फोरलेन प्रभावितों का कहना है अब सीएम वीरभद्र सिंह से मांगें पूरी होने की आस जगी है। इसी के चलते फोरलेन प्रभावित 25 जनवरी को कुल्लू में होने वाले पूर्ण राजत्व दिवस के दौरान भी सीएम वीरभद्र सिंह से मिलेंगे। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से उचित मुआवजे की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया था, लेकिन छह जनवरी को मंडी में सीएम वीरभद्र सिंह से हुई बैठक में उन्होंने उनकी मांगों को ध्यान से सुना था और इसका उचित हल खोजने की बात कही थी, इसी के चलते अब उन्हें सीएम से मांगें पूरी होने की आस जगी है। 25 जनवरी को कुल्लू में फिर से सीएम वीरभद्र सिंह से मिलेंगे, ताकि शीघ्र ही भूमि का उचित मूल्य तय हो पाए।
- Advertisement -