- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना( Distt Una) को अन्न पैदा करने वाला जिला कहा जाता है। इस जिले में 34 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती की जाती है। इस बार समय पर हुई बारिश से किसानों का गेंहूं की खेती के प्रति रुझान बढ़ गया है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला में गेहूं की बिजाई के लिए सरकारी बीज हासिल करने के लिए किसानों की डिमांड( Demand)बढ़ती जा रही है। जिला में पिछले वर्ष कृषि विभाग की ओर से 9 से 10 हजार क्विंटल बीज बेचा गया था। इसी तरह इस बार विभाग ने अभी तक जो 12 हजार क्विंटल बीज मंगवाया गया था, वह हाथों हाथ बिक चुका है। लेकिन किसान और बीज की मांग कर रहे हैं। इस मांग को देखते हुए कृषि विभाग( Agriculture Department) ऊना की ओर से निदेशालय को अन्य बीज की भी डिमांड भेजी गई है।
गेंहू की बीज की बढ़ती मांग के पीछे जहां सही समय पर हुई बारिश माना जा रहा है, वहीं इस बार किसानों को अनुदान पर पिछले साल के मुकाबले कम दाम पर बीज मुहैया करवाया जा रहा है। पिछले वर्ष 40 किलो गेहूं बीज के एक बैग की कीमत 800 से 850 रूपये के बीच थी वहीं इस बार किसानों को मात्र 680 रुपये में यह बैग दिया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि किसानों की गेंहूं बीज की मांग पूरी करने के लिए विभाग प्रयासरत है और निदेशालय को लगातार ऊना से डिमांड भेजकर किसानों को बढ़िया क्वालिटी का बीज उपलब्ध करवाने का प्रयत्न किया जा रहा है।
- Advertisement -