-
Advertisement
मणिपुर हिंसा के खिलाफ सामाजिक संगठनों का शिमला में प्रदर्शन
शिमला। मणिपुर में हिंसा (Violence in Manipur) और दो महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप और नग्न परेड कराने के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इन संगठनों का आरोप है कि केंद्र की बीजेपी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। दोषियों पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें बचाने का काम किया जाता है।
जनवादी महिला समिति (Janvadi Mahila Samiti) की राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि मणिपुर 3 महीने से ज्यादा समय से हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार व मणिपुर सरकार चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़े:मणिपुर: पीएम के बयान और INDIA पर फंसा पेंच, संसद में चौथे दिन भी हंगामा
यह हिंसा पूरी तरह से केंद्र प्रायोजित (Centrally Sponsored) है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हालात काफी खराब हैं। महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं। बावजूद इसके, केंद्र सरकार इसे रोकने में नाकाम दिख रही है। उन्होंने मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।