-
Advertisement
महिला पटवारी मारपीट मामलाः डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
जिला ऊना के अंब उपमंडल के तहत एक गांव में निशानदेही करवाने गई महिला पटवारी और कानूनगो के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को संयुक्त कानूनगो एवं पटवार संघ की जिला इकाई ने एकजुट होकर डीसी कार्यालय में इस मामले को लेकर रोष प्रदर्शन किया एवं उन्होंने एडीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा।
संघ की मांग है कि ऐसे लोगों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति राजस्व कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य किसी भी सरकारी कर्मचारी से ऐसा व्यवहार न करें।
एसडीएम को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए
जिला कानूनगो एवं पटवार संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे माहौल में राजस्व कर्मचारियों का फील्ड में उतर कर काम करना मुश्किल हो जाएगा। यदि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो आने वाले दिनों में इस प्रकार की और घटनाएं देखने को मिलेंगी वहीं कर्मचारियों का मनोबल भी टूटेगा।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में न लाई गई तो संयुक्त पटवार कानूनगो संघ द्वारा और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि अंब उपमंडल में निशानदेही के दौरान पटवारी और कानूनगो के साथ हुए मामले को लेकर प्रशासन पहले ही सतर्क है और जिला के सभी एसडीएम को इस बाबत पत्र लिखकर उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए है।
यह भी पढ़े:बिजली महादेव रोपवे के विरोध में सड़कों पर उतरे 9 पंचायतों के लोग, जमकर की नारेबाजी