- Advertisement -
शिमला हमीरपुर। यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप (Gangrape) की घटना ने पूरे देश सहित प्रदेश को शर्मशार कर दिया है। इस घटना को लेकर हिमाचल में भी रैली निकाल और रोष जताकर आरोपियों के लिए सजा की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिमला (Shimla) में कांग्रेस कमेटी और हमीरपुर में एबीवीपी (ABVP) और भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने प्रदर्शन किया और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। राजधानी शिमला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाथरस की घटना व कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुई बदसलूकी का कड़ा विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से डीसी कार्यालय तक एक रैली निकाल धरना प्रदर्शन (Protest) किया। इस दौरान वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में जंगल राज चल रहा है, जहां लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व महात्मा गांधी की शिक्षाओं का अनुसरण कर रहा है। वहीं, गांधी के देश मे आज बहु बेटियों को सरेआम बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की दमनकारी नीतियों से ना तो डरेगी और न ही इसके आगे कभी झुकेगी।
इसी तरह से जिला हमीरपुर (Hamirpur) में भी गैंगरेप के मामले को लेकर एबीवीपी और भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई हमीरपुर ने आज गांधी चौक हमीरपुर में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में जो घटना घटित हुई है विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में इसकी निंदा करती है। इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए यूपी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं, भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने भी गांधी चौक पर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूपी सरकार का पुतला भी जलाया। इस अवसर नौजवान सभा के अध्यक्ष अनिल मनकोटिया भी मौजूद रहे।
- Advertisement -