- Advertisement -
ओडेंसे। भारतीय बैडमिंटन खिलाडी किदांबी श्रीकांत शनिवार को हुए डेनमार्क ओपन के सेमीफइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गए। जापानी खिलाडी केंतो मोमोटा ने श्रीकांत को यह मुकाबला 21-16, 21-12 से हरा दिया। यह मुकाबला तकरीबन 42 मिनट तक चला।
जापानी खिलाडी मोमोटा ने खेल की शुरुआत में ही श्रीकांत पर दबाव बनाते हुए अपना दमदार खेल दिखाया। श्रीकांत ने पहले गेम में मोमोटा को थोड़ा परेशान जरूर किया पर वह दूसरे गेम में अपना खेल नहीं दिखा पाए। बता दें कि शुक्रवार देर रात श्रीकांत ने हमवतन समीर वर्मा को बेहद कड़े मुकाबले में 22-20, 19-21, 23-21 से हरा कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके पहले उन्होंने लिन डेन को क्वार्टर फाइनल में हराया था। जिसके बाद शनिवार को खेले गए सेमीफइनल में वो जापानी खिलाड़ी के आगे पस्त हो गए और उनका सफर वहीं थम गया।
- Advertisement -