-
Advertisement
पुलिस की वर्दी पहनकर Dentist ने की Firing, पुलिस अधिकारी समेत 16 की गई जान
एक तरफ पूरा विश्व कोरोना के खौफ में है वहीं कुछ ऐसे सिरफिरे भी हैं जो ऐसे हालात में भी दूसरों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। कनाडा (Canada) के नोवा स्कोटिया प्रांत में फायरिंग की घटना सामने आई जिसमें एक संदिग्ध और एक पुलिस अधिकारी समेत 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी की पहचान कांस्टेबल हेइडी स्टीवेन्सन के रूप में की गई। घटना में एक अन्य अधिकारी भी घायल हुआ है। इस घटना को पुलिस अधिकारी के रूप में एक भड़के हुए शख्स ने अंजाम दिया घटना के बाद पुलिस ने शूटर का भी शव बरामद किया है। यह कनाडा के इतिहास की सबसे घातक घटना थी। हालांकि उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
शूटर की पहचान 51 साल के शूटर गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में की है जो कुछ दिन पहले ही पोर्टापिक में रहने के लिए आया था। शूटर गैब्रियल वॉर्टमैन हैलिफ़ैक्स के पास डार्टमाउथ शहर में रहता था जो एक दांत का डॉक्टर (Dentist) था। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने पहले पुलिस की वर्दी पहनी और अपनी कार को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस क्रूजर की तरह बनाया। इसके बाद उसने लोगों पर हमला कर दिया। घटना के दौरान इलाके के कई घरों में आगजनी भी की गयी है। अधिकारियों के मुताबिक हैलिफ़ैक्स के उत्तर में लगभग 100 किलोमीटर के छोटे से ग्रामीण बंदरगाह पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव पाए गए इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी शव पाए गए हैं। घटना के बाद से ही पुलिस ने लोगों को अपने दरवाजे बंद रखने और घर के तहखाने में रहने की सलाह दी है। घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना पर शोक जताते हुए अपने बयान में कहा कि वह इस मुश्किल के समय में पीड़ित परिवारों के साथ हैं।